मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने गृह क्षेत्र के 21 सरकारी विद्यालयों को फर्नीचर का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी खटीमा स्थित नगरा तराई स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने यहां लोगों से मुलाकात की और प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने बनबसा के पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट के लापता बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी चंपावत खोजबीन में तेजी लाने को कहा। खटीमा निवासी मुजीबुल हसन को एम्स में इलाज कराने का सुझाव देते हुए कहा कि इलाज के लिए हर संभव आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। वही राप्रावि उलानी, नौसर पटिया, बंडिया, हल्दी पचपेड़ा, मझोला, बिसोटा, सड़ासड़िया नवीन, श्रीपुर बिचुवा, पचौरिया प्रथम, नगला जोगीठेर, सुजिया महोलिया, खटीमा प्रथम, लोहियाहेड, पकरिया, राइंका दियूरी, प्रतापपुर, राउमावि मोहम्मदपुर भुड़िया, सिसैया, स्व. खीम सिंह धामी स्कूल नगरा तराई, नारायण दत्त तिवारी राउमावि बग्घा, गोविंद बल्लभ पंत विद्यालय चकरपुर फर्नीचर मिलेगा।