ऊधम सिंह नगर में जिला अस्पताल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा को दी गई 15 लाख रुपये की डिजिटल एक्स रे मशीन को विधायक राजेश शुक्ला ने जनता के उपयोग लिए समर्पित किया। सीएचसी की पुरानी मशीन पिछले काफी से समय पहले खराब हो गयी थी। जिसके चलते जनता नई मशीन की मांग कर रही थी। शुक्रवार को सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शुक्ला ने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार की उपेक्षा के कारण सीएचसी रेफर सेंटर बन कर रह गया था। लेकिन भाजपा सरकार ने प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से सीएचसी को आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया है। सीएचसी में चिकित्सकों की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, आधुनिक बेड के साथ ही 15 लाख रुपए की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन भी उपलब्ध कराई गई है। जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी त्रिपाठी ने कहा कि डिजिटल एक्सरे मशीन के आने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। इस दौरान कुंदन लाल खुराना, आशीष तिवारी, डा. अश्वनी चौबे, मनमोहन सक्सेना, चंदन जयसवाल, राकेश गुप्ता आदि थे।