भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के बाद उनके खिलाफ जहर उगलने वाले रुद्रपुर के कांग्रेसी नेता परवेज कुरैशी को पुलिस ने जिला बदर अपराधी घोषित कर दिया है। परवेज कुरैशी पिछले कई वर्षों से लगातार पुलिस के लिए सिरदर्दबना हुआ है। बता दे कि 2011 में हुए रुद्रपुर दंगो के दौरान पुलिस पर हंमला करने, भड़काऊ भाषण देने और प्रतिबंधित मांस बेचने समेत तमाम मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में परवैज ने पिछले दिनों एकबार फिर विवादित बयान दिया जिसके बाद पुलिस महकमा एकबार फिर अलर्ट हो गया. आपको बता दे कि पुलिस की सख्ती के बाद भी पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा को लेकर जहर उगलने वाला बयान देकर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज था। रम्पुरा चौकी इंचार्ज अम्बीराम आर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ जिलाबदर का नोटिस जारी हो चुका है। शीध्र ही उसे नोटिस तामील कर जिले से बाहर कर दिया जायेगा।
तपस कुमार विश्वास
संपादक