जनपद ऊधम सिंह नगर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिर एक बार जनपद के काशीपुर में बड़ी घटना में शातिर दिमाग बदमाशों ने महिला के बैंक के अकाउंट से एक लाख पैंतालिस हजार की रकम पार कर दी। पुलिस को तहरीर देकर हेरिटेज सिटी साईं पब्लिक स्कूल के समीप कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी अंजू सनवाल ने बताया कि विगत 2 महीनों से ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा टास्क पूरा करने के नाम पर गूगल पे अकाउंट से एक लाख पैंतालिस हजार रुपयों की रकम उड़ा दी गई। धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ठगों के विरु( मामला पंजीकृत करते हुए इसकी गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर इस बारे में जब पीड़ित पक्ष से मोबाइल फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया तो उसने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक