जनपद ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर इंदिरा चौक पर एक विक्षिप्त का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विज्ञिप्त की मौत ठंड से होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि इंदिरा चौक पर एक शव पड़ा है। सूचना पर गश्त कर रही सीपीयू टीम मौके पर पहुंची। सीपीयू कर्मी सतपाल सिंह, दीपक भट्ट और नारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था। सीपीयू कर्मियों ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को मोर्चरी भिजवाया। बताया जाता है कि मृतक विज्ञिप्त था और कई दिनों से वह इंदिरा चौक के आस पास ही नजर आता था। उसकी मौत ठण्ड से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।