ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने रामलीला के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को इसके निदान के निर्देश दिए। तहसील दिवस में सर्वाधिक मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा छाया रहा इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृदा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सड़कों आदि की समस्याओं को लेकर भी क्षेत्र के लोगों ने डीएम से मुलाकात की। डीएम ने सबसे पहले विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया और जानकारी ली। जसपुर खुर्द निवासी लक्ष्मी आदि ने आनंदम कालोनी के पास बंद नाला खुलवाने की मांग की। नामित पार्षद पुष्कर बिष्ट ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि निगम में 40 वार्ड हैं, लेकिन मात्र तीन माली ही कार्यरत हैं। उन्होंने मालियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। ग्राम प्रधान गढ़ी इंद्रजीत ने बिजली की लाइनें ढ़ीली होने तथा लोहे के पोलों में करंट आने की शिकायत की। डीएम ने अधिकारियों को तलब कर समस्याओं को तत्काल निस्तारण् करने को कहा। ज्ञातव्य है कि रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान के सभागार में आयोजित तहसील दिवस के दौरान फरियादियों की तादाद काफी कम देखी गई। बताया जा रहा है कि इसका मुख्य कारण सही समय पर लोगों को तहसील दिवस के बारे में जानकारी नहीं दी गयी। तहसील दिवस में ज्यादातर फरियादियों की कुर्सियां खाली देखी गई। फिलहाल जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आयोजन में पहुंचे फरियादियों की फरियाद को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद इसके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दायित्वों में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा तहसील दिवस में आई समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किया जाए। तहसील दिवस के दौरान दर्जनों समस्याओं का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर दिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक