उत्तराखंड उधम सिंह नगर के ग्राम हरिपुरा 4 नंबर तहसील गदरपुर जिला के निवासी स.उज्वल सिंह ( 57 ) की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर परिजनों की सहायता से बुजुर्ग की तलाश में जुटे हैं।
वही गुमशुदा उज्जवल सिंह के भाई स. हरि सिंह ने बताया कि विगत 21 जून 2022 को उज्वल सिंह साइकिल लेकर घर से गदरपुर के लिए आए थे तब से वह घर वापस नहीं लौटे हैं उनके बाल और दाढ़ी सफेद और लंबाई 5 फुट 8 इंच काली पगड़ी, सफेद शर्ट ,भूरे रंग की पेंट और पैरों में चप्पल पहने गुमशुदा हुए हैं उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उन्हें सकैनिया रोड की तरफ जाते हुए देखा गया परंतु उसके बाद उनकी कोई सूचना नहीं है इधर थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह ने भी बताया कि गुमशुदा उज्वल सिंह की तलाश जारी है।
वही उन्होंने गुमशुदा के संबंध में कोई सूचना मिलने पर फोन नंबर 8958 798410 और 93680 91882 पर संपर्क करने की अपील की है वहीं परिजनों द्वारा क्षेत्र के कई शहरों नगरों गुरुद्वारों में उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया गया परंतु उनका कोई पता नहीं चला। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने गुमशुदगी की कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।