जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में बीते दिनों हुए बहुचर्चित महल सिंह हत्याकांड में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है। मुख्य आरोपी हरजीत सिंह उर्फ काला के साथी पीड़ित परिवार का मानसिक उत्पीड़न करते हुए उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक बार फिर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर स्वर्गीय महल सिंह के पुत्र नवजोत सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को उसके पिता की हत्या किए जाने के बाद पुलिस ने मुख्य अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ काला तथा उसके पुत्र तनवीर सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए घर की कुर्की की। लेकिन आरोप है कि इसके बाद भी हत्यारोपी पिता-पुत्र पीड़ित परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बीते 31 दिसंबर को गुलजारपुर निवासी प्रिंस बजाव पुत्र सुखदेव सिंह, पिंदर बजाव पुत्र बलबीर सिंह, प्रीतम हरिवंश गुरसेवक सतनाम व अनमोल आदि एक राय होकर पुलिस द्वारा कुर्क किए गए काला के मकान में घुस गए और वीडियो बनाते हुए गाली गलौज करने लगे। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एक जनवरी को जब वह गुलजारपुर स्थित अपने स्टोन क्रेशर पर जा रहा था इसी दौरान उपरोक्त आरोपियों ने कहा कि वह काला का खेत जोतेंगे तथा उसके मकान में रहेंगे। ऐसा कहते हुए उपरोक्त आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज की। शिकायतकर्ता ने जब विरोध किया तो उपरोक्त आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी। इस घटना के बाद से स्वर्गीय महल सिंह का समूचा परिवार एक बार फिर से दहशत में आ गया है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक