जनपद ऊधम सिंह नगर में शराब बिक्री का बकाया जमा न करने पर आबकारी विभाग ने जिले की नौ शराब की दुकानों पर ताला जड़ दिया है। इन दुकानदारों ने 17.6 करोड़ रुपये का राजस्व आबकारी विभाग के पास जमा नहीं कराया था। 11 अक्तूबर को आबकारी विभाग इन नौ दुकानों के लिए नई टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। जिले में अंग्र्रेजी और देशी शराब की कुल 104 दुकानों हैं। शराब की दुकानों की आवंटन प्रक्रिया के समय नियमानुसार शराब की दुकानों से अधिभार के रूप में आबकारी विभाग के पास राजस्व जमा होता है। इधर, जिले में शराब की नौ ऐसी दुकानें हैं, जिन्होंने आबकारी विभाग को सितंबर माह तक 17.6 करोड़ रुपये का बकाया नहीं दिया। इससे सरकार को राजस्व का घाटा हुआ है। इस कारण आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब की इन नौ दुकानों को बंद कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी हरीश पांडे ने कहा बंद की गई दुकानों में रुद्रपुर की गल्ला मंडी में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान है। अन्य दुकानों में जसपुर, बाजपुर, झनकईया, सितारगंज, महुवाखेड़ा गंज, ट्रांजिट कैंप और अलीगंज तिराहा की दुकानें शामिल हैं। उन्होंने कहा आगामी 11 अक्तूबर को इन दुकानों के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर के अनुसार दुकानों का आवंटन किया जाएगा।