महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर देश व्यापी प्रदर्शन के तहत देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच किया। तय कार्यक्रम के अनुसार भारी संख्या में काग्रेसी आज कांग्रेस भवन में एकत्र हुए यहां से विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने राजभवन की ओर कूच किया। हाथी बड़कला में कांग्रेसियों के जुलूस को पुलिस ने रोक लिया इस दौरान पुलिस के साथ नोंक झोंक भी हुयी। कांग्रेसी मौके पर ही धरना देकर बैठ गये। इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी बैरिकेटिंग पर चढ़ गये। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि कहा कि सरकार ने दूध, दही व आटे पर जीएसटी लगा दिया है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और महंगाई आसमान छू रही है। सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के जरिये युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। हर वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुका है। केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर बदले की भावना से कार्य कर रही है। 2010 में ईडी ने अपनी कार्रवाई बंद कर दी थी। लेकिन मोदी सरकार ने जबरन कार्रवाई दोबारा शुरू करवा दी। जो निंदनीय है। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक