जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस आगामी 15 अगस्त से पहले भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है। जिसके लिए जिलों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठकों में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार करने के साथ ही कार्यक्रमों पर चर्चा की जा रही है। काशीपुर में भी कांग्रेस ने नवचेतना भवन में एक बैठक की. इस बैठक में पूर्व की तरह कांग्रेस की गुटबाजी उभरकर सामने आई।
दरअसल यहां हुई कांग्रेस की बैठक से अधिकतर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी गायब रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान काशीपुर में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व जिनमें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर 15 अगस्त से पहले तिरंगा यात्रा निकाली जानी है. इसमें काशीपुर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस समेत समस्त संगठनों की भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा तिरंगा यात्रा के दौरान आम जनता को यह संदेश देने का काम किया जाएगा कि वर्तमान सरकार धर्म को आड़ बनाकर किस तरह काम कर रही है. साथ ही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम जनता के बीच में जाया जाएगा कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों से आपस में संपर्क कर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर इस यात्रा को पूरी तरह से सफल बनाया जाएगा।