जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीएम कोर्ट और तहसील का निरीक्षण कर राजस्व अभिलेखों की बारीकी से जांच की। साथ ही प्राधिकरण की फाइलें तलब कर चालान और कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में फोटोग्राफ फाइल में लगाने के निर्देश दिये।
आपको बात दे काशीपुर को बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद कमिश्नर व डीएम वाईसी पंत ने परिसर में पौधारोपण किया। से राजस्व वादों की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व वादों को पोर्टल में ऑनलाइन करने को कहा। साथ ही खुद कंप्यूटर में बैठकर ऑनलाइन दर्ज वादों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीनियर सिटीजन के 18 मामले पाये गये। जानकारी लेने पर एसडीएम ने बताया कि आठ मामले निस्तारित कर दिये गये है। इस पर कमिश्नर ने भरण-पोषण के मामलों की पुरानी फाइलें भी देखी। कहा कि 229 बी के मामलों में लंबी तारीख न दी जाये। साथ ही जो मामले लंबित हैं वह किस कारण से हैं उसे केस डायरी में दर्ज किया जाये। उन्होंने सम्मन रजिस्टर तलब कर छह महीने में कितने सम्मन जारी हुए और कितने तामिल हुए इसकी भी जानकारी ली। कुमाऊं कमिश्नर से तहसील में स्टाम्प विक्रेताओं से भी ई- स्टांप आदि की जानकारी ली।