कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम में जीते पार्षद को शुभकामनाए दी। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा आज प्रदेश कर्ज में डूब चुका है। उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति पर 94 हजार का कर्ज है। उन्होंने जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार से भी मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा 2011 की जनगणना के अनुसार 95 हजार प्रति व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ है उन्होंने कहा भारत सरकार से मिलने वाली जीएसटी क्षतिपूर्ति को 30 जून को बंद कर दिया गया जिससे प्रदेश पर लगभग 5 हजार करोड़ का भार बढ़ा है उन्होंने सरकार के 100 दिन पर बोलते हुए कहा की सरकार जश्न मना रही है लेकिन धरातल में काम दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट के मुताबिक महत्वपूर्ण विभाग अपना बजट ही खत्म नहीं कर पाए हैं उन्होंने कहा आज राज्य में बिजली के बुरे हाल हैं सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. देश भर में युवा अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा राज्य सरकार पूरी तरह से भटक चुकी है उन्होंने कहा आज महंगाई आसमान छू रही है। 100 दिन के रोड मैप पर युवाओं के रोजगार, रिवर्स पलायन को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है. यशपाल आर्य ने कहा जीएसटी की क्षतिपूर्ति को लेकर वह भारत सरकार से मांग करते है कि केंद्र सरकार जो समान रूप से राज्य सरकारों को विभाजन होता है उसमें उत्तराखंड को 70 से 80 फीसदी प्रतिपूर्ति के रूप में दी जाए, या फिर उत्तराखंड में जीएसटी क्षतिपूर्ति पांच सालों के लिए बढ़ाई जाए।