ऊधम सिंह नगर के पंतनगर स्थित केबी स्टूडियो में अज्ञात कारणों के कारण आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा दो वाहनों की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का फर्नीचर जलकर राख हो गया दुकान मालिक निखिल गुप्ता ने बताया कि आग लगने से लगभग 14 से 15 लाख का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित बड़ी मार्किट में केबी स्टूडियो पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक निखिल गुप्ता ने बताया कि आज सुबह मॉर्निग वॉक करने वाले लोगों ने दुकान से धुआं उठने की सूचना उन्हें दी। जब वह दुकान में पहुंचे तो दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. दुकान का ताला तोड़ कर शटर उठाया गया तो दुकान पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी। आनन-फानन में लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा दो वाहनों की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।