960 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
जनपद ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक नशा तस्कर को 960 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उ0नि0 सुरेन्द्र सिह रिगवाल साथी का0 इन्द्रप्रकाश व ललित चौधरी के साथ चैकिंग कर रहे थे। बरा चौकी के पास बाईक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को वह तेजी से वापस मोडकर पुलभट्टðा की ओर को भागने लगा और अचानक असंतुलित होकर गिर पडा। पुलिस कर्मियों ने तत्काल उसे दबोच लिया। उसकी बाईक संख्या यूके 06 एजेड 5866 कब्जे में लेकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपने अपना नाम पता मैजर सिह उर्फ मैनेजर सिह पुत्र मूला सिह निवासी ग्राम टुकडी थाना नानकमत्ता बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल, 200 रुपये नगद तथा पन्नी में रखी 960 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में नशा तस्कर मेजर सिह ने बरामद चरस लोहाघाट चम्पावत से जंगल के रास्ते से बाया चोरगलिया सितारगंज होते हुए बिक्री हेतु ग्राम पुलभट्टा अपने ससुराल में लेकर आने और नही बिक पाने पर वापस नानकमत्ता ले जाने की बात बताई।