काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के एक और मामले में लोभी ससुरालियों ने डिमांड ना पूरी होने पर विवाहिता का गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति सास ससुर समेत आधा दर्जन लोगों के विरु( गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में चुना गली, मोहल्ला गंज काशीपुर निवासी मोहम्मद ताहिर की पुत्री निशा परवीन ने बताया कि वर्ष 2021 की 25 मई को उसकी शादी मदीना मस्जिद, अब्दुल कादिर के स्कूल के सामने जसपुर निवासी दीन उर्फ समीर पुत्र कमरुद्दीन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय ठीक-ठाक बीते लेकिन इसके बाद पति दीन उर्फ समीर, ससुर कमरुद्दीन, पहली सास कामिनी, दूसरी सास गुलशन, नंद सादमा एवं नंदोई इमरान द्वारा दहेज की खातिर उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के महज 15 दिन बाद पति ने उसके कीमती जेवरात बेच दिए। दहेज में दो लाख की डिमांड की जाने लगी। असमर्थता जताने पर उत्पीड़न का जो क्रम शुरू हुआ उसने इंतहा की सारी हदें पार कर दी। इस दौरान पीड़िता द्वारा महिला हेल्पलाइन में शिकायत करने पर पति ने समझौता कर लिया। जब वह दोबारा ससुराल पहुंची तो 15 दिन बाद उसके साथ फिर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच पति ने दो बार गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारने का भी सनसनीखेज प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति का हल्द्वानी में अपना निजी मकान होते हुए उसे जसपुर में किराए पर रखा गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह हल्द्वानी पहुंची दो पता चला कि पति ने मकान खाली कर दिया। उसने बगैर बताए दूसरी शादी कर ली। दहेज उत्पीड़न की शिकार पीड़िता का आरोप है कि ससुर की तर्ज पर उसका पति भी अय्याश किस्म का है। ससुर की दो बीवियां हैं। दोनों एक साथ घर में रहती हैं। इसी तरह उसके पति ने भी दो शादियां की। एक बीवी को उसने हल्द्वानी स्थित अपने निजी मकान में रखा ताकि किसी को पता ना चल सके जबकि दूसरी पीड़िता है जिसे लगातार दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस के समक्ष आशंका जताई कि कानूनी कार्यवाही करने के आवाज में पति कभी भी उसकी हत्या कर सकता है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक