जनपद ऊधम सिंह नगर में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नौगंवाठग्गू के नशा मुक्ति केंद्र संचालकों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां भर्ती फुलैया के एक मरीज की सात मई को मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी के अपने पति की मौत के लिए तीन संचालकों को आरोपी मानते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दे खटीमा के फुलैया गांव निवासी कुलविंदर कौर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसका पति बलदेव सिंह नशे का आदी था। बलदेव सिंह को नशे की लत छुड़ाने के लिए पीलीभीत रोड स्थित लाइफ केयर नशा मुक्ति केंद्र में चार मई को भर्ती कराया था। छह मई को वह स्वयं अपने पति से मिलने गई तो उसे भी नहीं मिलने दिया गया। सात मई को उसे सेंटर संचालकों ने फोन कर सरकारी अस्पताल बुलाया। जब वह अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसके पती की मौत हो चुकी है। केंद्र के संचालक व स्टाफ शव छोड़कर भाग गए थे। कुलविंदर का आरोप है कि उसने पति के हाथ, पैर कोहनी व कमर में चोट के निशान थे। उसके पति के साथ सेंटर में मारपीट की गई। प्रशासन ने केंद्र को सील किया था। अब इस मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी बनाए गए लाइफ केयर नशा मुक्ति केंद्र संचालक सारिक मलिक, खालिद चौधरी व अमित चौधरी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।