जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र मे शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी के समीप आज तड़के डंपर से आटो की हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक व्यत्तिफ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य दुर्घटना की चपेट में आकर घायल हुए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी डंपर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक प्रेम नगर पुकखेवाला, थाना रेहड़, जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी रामपाल सिंह 45 वर्ष पुत्र पुल्लू सिंह बीते 20 अगस्त को मंडवावाला जसपुर निवासी अपने ससुर लालमन सिंह, तथा साले उदयवीर व विजेंदर के साथ बांगड़ मेला में शामिल होने के लिए राजस्थान निकले। इस दौरान तीर्थ यात्र करते हुए तीनों वापसी में आज छठे दिन सुबह ट्रेन से काशीपुर रेलवे स्टेशन उतरे। यहां से एक ऑटो में सवार होकर तीनों घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान कुंडा थाना क्षेत्र में जगतपुर पट्टी के समीप तड़के 5ः30 बजे के लगभग विपरीत दिशा से द्रुतगति से चले आ रहे डंपर संख्या अज्ञात से ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे की चपेट में आकर रामपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके ससुर लालमन सिंह तथा साले उदयवीर व विजेंद्र को दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें तत्काल उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पीएम हाउस भेज दिया जहां से अंत्य परीक्षण के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना के वत्तफ ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं। मृतक के तीन पुत्र हैं तीनों अविवाहित हैं। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है।