जनपद ऊधम सिंह नगर में अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महेशपुरा टीचर्स कालोनी के लोगों ने कोतवाली पहुंच कर एसआई का घेराव किया। गुरुवार कोमहेशपुरा टीचर्स कालोनी के लोगों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि वाल्मीकि धर्मशाला के सामने गली के मुख्य मोड़ पर शाम से देर रात तक नशेड़ी युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। नशेड़ी प्रवृत्ति के यह युवक आने जाने वाले लोगों व महिलाओं के साथ छींटाकशी व गाली गलौज करते हैं। विरोध करने पर मारपीट कर लूटपाट करते हैं। महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें करते हैं। मोहल्ले वालों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की व रात्रि गश्त लगाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान नरेश ठाकुर, उषा प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह चौहान, अमित कुमार, राकेश कुमार, संदीप, विजय पाल सिंह, बिहारी लाल, शंकर, जितेन्द्र, रामेश्वरी, सुरेश बेदी, रवि, पूरन सिंह, सीमा, प्रकाश सुनील कुमार आदि शामिल रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक