जनपद ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एएनटीएफ टीम द्वारा नशे का कारोबार करने लोगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम के साथ संयुक्त चैकिंग करते हुए यूनिटी लॉ कालेज के पास मेन हाईव पर एक संदिग्ध स्प्लेण्डर को रोका तो बाईक सवार व्यक्ति वापस गदरपुर की ओर मोड़ने का प्रयास करने लगा और हड़बड़ाकर बाईक सहित गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसके पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम साजन गुप्ता पुत्र शान्ति लाल गुप्ता निवासी करतारपुर रोड गुरुद्वारे के पास थाना गदरपुर बताया। तलाशी में उसके पास 1 मोबाइल और 50 ग्राम अवैध स्मैक व 320 रुपये नगद बरामद हुए। अवैध स्मैक के सम्बन्ध में पूछने पर उसने बताया कि वह गदरपुर और रुद्रपुर क्षेत्र में स्मैक बेचता है। स्मैक को वह गदरपुर करतारपुर रोड निवासी शाकिर उर्फ नकटा की पत्नी शाईन से लेकर आता है। जब शाईन के यहां स्मैक खत्म हो जाती है तो पश्चिमी फतेहगंज से मतलूम और अनवर लंगरा से लेकर आता है। पुलिस ने अभियुक्त साजन गुप्ता के साथ ही महिला शाईन पत्नी ताकिर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार , प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ भारत सिंह, रूद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर , एसएसएआई कमाल हसन, उपनिरीक्षक विनोद जोशी ,महेश काण्डपाल, कांस्टेबल आसिफ हुसैन, महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी आदि शामिल थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक