जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये दो स्मैक तस्करों को करीब 8 ग्राम स्मैक व बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गश्त के दौरान ग्राम बिसौटा के संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा , जिसे पकड़ने पर उसने अपना नाम गुरसेवक सिह पुत्र कशमीर सिंह निवासी ग्राम खेमपुर थाना नानकमत्ता बताया जिसके पास से 4.50 ग्राम स्मैक बरामद की। इसके साथ उसकी बाईक जिसका न0 युके 06 जीए 5930 को कब्जें में ले लिया। वही गुरनाम सिंह पुत्र खण्डा सिंह निवासी ग्राम हरैया थाना नानकमत्ता को 4 ग्राम स्मैक व एक मोटरसाईकिल जिसका न0युके 06 बीडी 1815 के साथ गिरफ्तार किया है।