किच्छा में थाना पुलभट्टा पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को केंद्र में भर्ती रोगी की मौत हो गयी थी। जवाहरनगर थाना पंतनगर 35 वर्षीय भुवन सुयाल पुत्र जगदीश चंद सुयाल के नशे का आदी होने के कारण पिछले बुधवार को नई रोशनी एजुकेशन नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र पुलभट्टा में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह भुवन की तबियत खराब होने के कारण सीएचसी में भर्ती करवाया गया। चिकित्सको ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। भुवन की मौत की सूचना पर पहुचे परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। भुवन की पत्नी भावना सुयाल ने नशा मुक्ति केद्र संचालक पर लापरवाही का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी थी। मृतका की पत्नी का आरोप था कि संचालक भुवन से मिलने भी नहीं दिया गया। पुलिस ने बुधवार रात को नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ विद्यादत्त जोशी ने कहा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं मिली है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक