जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर पुलिस के विरोध में धरना दिया है दरअसल, बीती देर रात भाजपा के वार्ड-30 के पार्षद सुरेश सैनी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी के विरोध में काशीपुर में भाजपा नेता दीपक बाली समेत अनेक कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया है। दरअसल देर रात शराब पीकर उत्पात मचाने और पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में भाजपा के वार्ड-30 के पार्षद सुरेश सैनी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था इस दौरान पुलिस ने 12 बाइकों को भी सीज किया था साथ ही सभी का मेडिकल कराकर धारा 151 के तहत चालान किया था बाद में इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक