जनपद ऊधम सिंह नगर दिनेशपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवती गर्भवती भी हो गई। जब पीड़िता ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसका गर्भपात करने का दबाव बनाया अब युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने पुलिस में तहरीर दी थी जिसमें युवती ने बताया था कि उसकी जान पहचान अजय सिंह के साथ हो गई थी धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ गया और शादी तक पहुंच गई पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अजय ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा इस दौरान वो गर्भवती भी हो गई पीड़िता का आरोप था कि जब उसने अजय पर शादी का दबाव बनाया तो उसने धमकाया और गर्भपात करने का दबाव बनाने लगा इसकी जानकारी अजय सिंह के परिवार को लग गई जिसके बाद अजय के पिता होरी सिंह, मां रामकलो देवी, चाची भानो देवी उसे और उसके परिवार को धमकाने लगे. जिससे युवती घबरा गई। वहीं हिम्मत जुटाकर युवती पुलिस के पास जा पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया एसओ अनिल उपाध्याय ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।