जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से घर लौट रहे एक मजदूर टाइप युवक पर बदमाश ने चाकूओं से हमलाकर उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घटना की लगभग एक माह बाद आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर चांदपुर पोल्ट्री फार्म काशीपुर निवासी सोनू पुत्र स्वर्गीय हरीश ने बताया कि बीते 17 अगस्त को सोना फार्म से ड्यूटी करने के बाद जब वह मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहा था इसी दौरान मार्ग में एस आर एफ फैक्ट्री के पीछे गड्डा कॉलोनी निवासी राजपाल नामक व्यक्ति ने अपने ठेले से उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। बताते हैं कि पोल्ट्री फार्म कर्मी ने जब इसका विरोध किया तो राजपाल नामक दबंग ने अचानक चाकू निकालकर उस पर कातिलाना हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। और खुद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना के लगभग एक माह बाद तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 324 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
तपस कुमार विश्वास
संपादक