प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद सिख समाज ने भी उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। इधर राइस मिल एसोसिएशन की बैठक में कैबिनेट मंत्री की दीर्घायु की कामना की गई। बुधवार को सिख समाज के लोग एसडीएम दफ्तर पहुंचे और उपजिलाधिकारी तुषार सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का पुलिस ने खुलासा कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस विषय में गहनता से जांच की जरूरी है। पुलिस की सतर्कता ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया। उन्होंने मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने, जांच कर पूरी योजना का खुलासा करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। यहां लक्खा सिंह, गुरजीत सिंह, उपकार सिंह बल, पलविंदर सिंह औलख, गुरसाहब सिंह गिल, गुरदीप सिंह चौहान, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, जरनैल सिंह ज्ञानी शामिल रहे। इधर राइस मिल एसोसिएशन की बैठक में कैबिनेट मंत्री की दीर्घायु की कामना की गई। आरपी सीड में हुई बैठक में राइस मिलरों ने घटना की निंदा करते हुए कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने और गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। यहां एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री रितेश गोयल, कोषाध्यक्ष अर्पित गर्ग, शिवकुमार मित्तल, नरेश कंसल, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार गर्ग, राजाराम सिंघल, गुलाब चंद सिंघल, सतीश गोयल, मदन लाल अग्रवाल, मोहित सिंघल आदि रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक