उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टियों के बाद अब स्कूल खुल चुके हैं। वही जिसके बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए विभाग की ओर से नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। जिससे छात्र-छात्राओं का विकास हो सके और सरकारी स्कूलों मे छात्राओ की संख्या बढ़ सके। विगत दो वर्षों की बात करें तो छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास तो चली लेकिन उसके बावजूद भी स्कूली शिक्षा और ज्ञान का पूरा लाभ छात्र नहीं ले पाये साथ ही पठन-पाठन में भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। वही अब उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में ब्रिज कोर्स के माध्यम से छात्रों का सिलेबस पूरा करवाया जा रहा है। साथ ही सभी जिलों को गुणवत्तापरक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं।
कोरोनाकाल में छात्रों की पठन-पाठन प्रक्रिया में हुए नुकसान के लिए अब शिक्षा विभाग की ओर से सभी सरकारी स्कूलों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से उसकी भरपाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार कोरोनाकाल में जिस सिलेबस से छात्र वंचित रह गए थे उसे ब्रिज कोर्स के माध्यम से पूरा किया जाएगा वहीं स्कूलों में छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके इसके लिए शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए प्रयास जारी हैं साथ ही सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता परक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।