25 अक्टूबर काशीपुर/तापस विश्वास
जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर टांडा उज्जैन में एक युवक का सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
काशीपुर शहर में दीपों के पर्व के मौके पर एक परिवार में उस वक्त दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई जब परिवार के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई इस दौरान परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया। दरअसल काशीपुर टांडा उज्जैन निवासी विजय ठाकुर का पुत्र गिरीश ठाकुर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय था जिसका शव टांडा उज्जैन की गन्ना समिति परिसर स्थित रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस का लोगों ने घेराव किया और हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस ने बमुश्किल परिजनों को समझाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।