हरिद्वार ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। जीआरपी और पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले की जांच की तो मामला फर्जी निकला। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार तड़के पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दिल्ली से चलकर हरिद्वार आने वाली कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम रखा हुआ है। यह भी बताया कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग हैं और वह ट्रेन को बम से उड़ाने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना से रेलवे के साथ ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने से पहले ही एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह, एएसपी अरुणा भारती, थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह आरपीएफ बम निरोधक दस्ते डाग स्क्वाड और दमकल वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गए। ट्रेन के आते ही कावड़ यात्रियों व अन्य सवारियों को नीचे उतारने के बाद हर एक बोगी को बारीकी से खंगाला गया। किसी भी बोगी में कुछ नहीं मिला। तब ट्रेन से उतरे दिल्ली निवासी रिंकू वर्मा को गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर पूछताछ करने नशे में धुत रिंकू ने बताया कि ट्रेन में उसके साथ पास में ही बैठे कुछ लड़कों की कहासुनी हो गई थी। उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी। उनको सबक सिखाने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना कंट्रोल रूम को दी। एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ने बताया कि कावड़ के दौरान ट्रेन में बम होने की सूचना फर्जी निकली है। शराब के नशे में धुत होकर कंट्रोल रूम को फर्जी सूचना देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक