व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी के माध्य्म से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जीएसटी विभाग के सर्वे बन्द किये जाने की मांग की। ऊधम सिंह नगर के खटीमा में व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जीएसटी विभाग के सर्वे बन्द किये जाने की मांग की। इधर उत्तराखंड एकता मंच ने खाद्य पदार्थो पर पांच प्रतिशत जीएसटी हटाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन भेजा। मंगलवार को प्रांतीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल खटीमा इकाई ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर व्यपारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की। व्यापार मंडल ने कहा की टैक्स में हेराफेरी करने वाली फर्म को विभाग नोटिस जारी करें। विभागीय अधिकारी बाजारों में व्यपारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।