जनपद ऊधम सिंह नगर में वांछित ईनामी बदमाशों की धरपकड़ को चलाये गये अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दस माह फरार दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। शनिवार दोपहर को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने पुलिस कार्यालय में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जनपद में ईनामी बदमाश और वांछितों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत खटीमा सीओ के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम पिछले वर्ष नानकमत्ता में पंजीकृत में नामजद एनडीपीएस में वांछित व ईनामी जसवीर सिंह पुत्र सन्दीप सिंह उर्फ बूटा सिंह निवासी गिधौर थाना नानकमत्ता तथा कुलविन्दर सिंह उर्फ पम्पा पुत्र मलकीत सिंह निवासी गिधौर थाना नानकमत्ता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों 10 माह से लगातार फरार चल रहे थे व इनके विरूद्ध कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट भी लिए गये थे। एसपी सिटी ने बताया कि जसवीर व कुलविन्दर पर दस दस हजार ईनाम घोषित किया गया था। एसपी सिटी ने पुलिस को बड़ी सफलता पर बधाई देते हुए इसी तरह कार्रवाई के निर्देश दिए।
तपस कुमार विश्वास
संपादक