ऊधम सिंह नगर के काशीपुर द्रोणासागर इलाके में एक बार फिर से गुलदार की दहशत के कारण ग्रामीण घरों में कैद होने को विवश हो गए हैं।बीती रात शहर के प्रसिद्ध पुरातात्विक क्षेत्र में गुलदार के आने से लोगों में दहशत है। गुलदार ने कुछ जानवरों को निशाना बनाया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात द्रोणासागर टीले से सटे चौती गांव में गुलदार की चहलकदमी से वहाँ सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि गुलदार ने चौती गांव के ग्रामीणों के घर के बाहर कुत्ते को अपना शिकार बनाया। गुलदार की दहशत के चलते लोग अपने घरों में कैद रहे। गुलदार की सूचना वन विभाग को दी गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक बन विभाग के कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। बता दें कि द्रोणासागर टीले पर बड़ी और विशाल झाड़ियों की वजह से वहां जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। वन विभाग की लापरवाह कार्यशैली के चलते चौती गांव तथा आसपास के लोगों पर लगातार जान का खतरा मंडरा रहा है।