18 अक्टूबर2022:रुद्रपुर/तापस विश्वास
उत्तराखंड जिला जनपद ऊधम सिंह नगर के हत्याओं से दहल उठा हो, वहां पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बीजेपी नेता की भक्ति में लगी है। जिस दिन ऊधम सिंह नगर जिले में खनन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी उसी दिन पुलिसकर्मी बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन मनाने और उनके पैर छूने में लगे हुए थे। इस से पहले भी पुलिस के कुछ आला अधिकारी रुद्रपुर के विधायक के जन्मदिन पर वर्दी में पहुंचकर उनके जश्न में शामिल हुए थे।
ऊधम सिंह नगर की पुलिस क्राइम के ग्राफ को नीचे करने के बजाय बीजेपी नेताओं की वंदना करने में लगी हुई है। जिसे जिले में 24 घंटे के भीतर ज्येष्ठ ब्लॉक की पत्नी और खनन कारोबारी की हत्या हो गई वहां की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बीजेपी नेता का जन्मदिन मनाने में व्यस्त हैं इतना ही नहीं उत्तराखंड पुलिस के जवान वर्दी में बीजेपी नेता के पैर तक छू रहे है। ये बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है, बल्कि इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
दरअसल जिस वायरल वीडियो की बात हो रही है वो जनपद ऊधम सिंह नगर की किच्छा विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का है बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर को पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर राजेश शुक्ला ने घर पर सत्संग का भी कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में राजेश शुक्ला का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए केक लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जो किया उससे न सिर्फ खाकी के स्वाभिमान को ठेस पहुंची बल्कि पुलिसकर्मी किस तरह रसूख के सामने झुकते है ये भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखर रहा है कि किस तरह से पुलिसकर्मी पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी पूर्व विधायक से केक काटने का अनुरोध करते हैं और उसके बाद सभी पुलिसकर्मी ताली बजाते हुए नेताजी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इतने में नेताजी कहते सुनाई देते हैं कि उनको शुगर की दिक्कत है वो ये वह केक नहीं खाएंगे। इतने में पास में खड़ा ही पुलिसकर्मी कहता हुए दिखाई दे रहा है कि यह केक शुगर फ्री मंगवाया गया है। इसके बाद राजेश शुक्ला अपने जन्मदिन के मौके पर उनसे केक खा लेते हैं और फिर उन्हीं में से एक पुलिसकर्मी नेता जी के पैर छूकर आशीर्वाद लेता है एक पुलिसकर्मी को देख दूसरा पुलिसकर्मी भी ठीक वैसे ही पैर छूते हुए दिखाई दे रहा है। जैसा उसका साथी करता है। वही इसी वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि वर्दी पहने हुए यह पुलिसकर्मी क्या अपनी ड्यूटी भूल गए या फिर यह नेता जी की भक्ति में इतने लीन हो गए कि उन्होंने यह नहीं सोचा कि ऐसा करने से न केवल पुलिसकर्मियों की छवि पर दाग लगेगा। बल्कि उनके ऊपर भी सवाल खड़े होंगे। जब पुलिसकर्मी ही अपनी ड्यूटी भूलकर बीजेपी नेताओं की ड्यूटी में इस तरह से जी-हजूरी करेंगे तो अपराध और अपराधियों के हौसले तो बुलंद होंगे।