जनपद ऊधम सिंह नगर एसओजी और पुलिस की टीम ने 6.14 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। कुंडा थाना पुलिस ने एसओजी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार की देर शाम एसओजी व कुंडा थाना पुलिस की टीम संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। इस दौरान पुराने ढेला पुल के पास एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखाई दिया। जिसको टीम ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक की जेब से 6.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सरवरखेड़ा निवासी मोहम्मद नफीस पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ बताया। कुंडा थाना पुलिस ने एसओजी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक