ऊधम सिंह नगर काशीपुर में साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति के खाते से ऑनलाइन कोड के माध्यम से 80 हजार रुपए निकाल लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर में मौहल्ला अल्लीखां वार्ड नंबर 9 निवासी मौहम्मद रियाज पुत्र आविद हुसैन ने कोतवाली पुलिस को सौंपी। कहा कि 25 फरवरी को उसके मोबाइल पर किसी अपरचित व्यक्ति का फोन आया और कहा कि मेरे भैया आपके खाते में पैसे डाल रहे है। पूछने पर बताया कि मेरे भैया आपको जानते है और जब आपके खाते में पैसे आ जाये तो इस नंबर पर बता देना। इसके बाद फोन काट दिया गया। उसी दिन शाम को उसके मोबाइल पर फोन आया और कहा कि मै फौजी बोल रहा हूं। आपके खाते में 10 हजार रुपये आये है। मना करने पर उसके वाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद उसके अकाउंट से पांच बार में 80 हजार रुपए कट गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी व 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।