उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर में शादी का पवित्र रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पवित्र रिश्ते को कलयुग के एक बेटे ने अपनी सौतेली मां से शादी कर बदनाम किया है। कलयुगी मां के तीन बच्चे हैं, जिन्हें वह अपने घर ही छोड़ आई उधर पीड़ित पति ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अपनी पत्नी को बेटे से वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने अपनी सौतेली मां से ही शादी कर ली यह घटना लोगों को तब पता चली जब महिला का पति थाने पहुंचा और बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई अब मां-बेटे की शादी पूरे इलाके साथ प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला कोतवाली बाजपुर का है। पीड़ित पति ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसने 11 साल पहले दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से उसके दो बेटे हैं दूसरी शादी के बाद उसके दोनों बेटे उसे छोड़कर चले गए दूसरी पत्नी से तीन बच्चे हुए जिसमें दो लड़की और एक लड़का है इस दौरान पहली पत्नी के बेटों का घर पर आना- जाना लगा रहा। सभी लोग एक परिवार की तरह आराम से रह रहे थे।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मायके गई थी कई दिन से लौटी नहीं तो वह उसे लेने गया तब पता चला कि वह तो मेरे बेटे के ही साथ रह रही है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि बेटे ने अपनी सौतेली मां के साथ ही शादी कर ली है दोनों साथ ही रहते हैं वह पत्नी को लेने बेटे के पास गया तो उसके साथ मारपीट की गई पत्नी ने भी लौटने से इनकार कर दिया। इसके अलावा पीड़ित ने पत्नी पर 20 हजार रुपये लेकर जाने का भी आरोप लगाया है आरोपी की तहरीर के बाद बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।