ऊधम सिंह नगर के बाजपुर बन्नाखेड़ा इलाके में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मृत हुए मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस अवसर पर परिजनों की आंखें नम रही। करंट से हुई मौत मामले में लाइनमैन व ठेकेदार की लापरवाही खुलकर सामने आई। जानकारी के मुताबिक ग्राम भोगपुरा, रहटा, जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी प्रमोद (19 वर्ष) पुत्र जसवंत सिंह पिछले कुछ समय से गांव के ही लगभग आधा दर्जन युवकों के साथ यहां बाजपुर के बन्नाखेड़ा इलाके में अरविंद नामक ठेकेदार के अंडर में विद्युत लाइन को दुरुस्त करने का काम कर रहा था। मजदूरों को रहने के लिए बिजली घर के अंदर ही कमरा दिया गया था। बताते हैं कि गत सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे जब प्रमोद 11 हजार बोल्ट की हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल पर चढ़कर तार खींच रहा था इसी दौरान विद्युत तारों में अचानक करंट प्रवाहित होने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस कर एंगल पर लटक गया। घटना की घटते ही अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हाइड्रा की मदद से करंट से झुलसे युवक को पोल से नीचे उतारकर उपचार के लिए उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बहन तीन भाई हैं उसके दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। अचानक घटी घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक