जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में पड़ोस में पढ़ाई करने गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही हैं। जानकारी के अनुसार बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी अहमद हसन पुत्र अब्दुल हसन ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसकी पुत्री समरीन 11वीं की छात्रा है। बीती 27 दिसंबर को वह पड़ोस में पढ़ाई करने गई थी। जोकि एक दिन बीतने के बाद भी घर नहीं लौटी। उसने कई स्थानों पर बेटी की तलाशी की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उसको अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की है। एसआई अशोक कांडपाल ने बताया कि तहरीर आधार पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की है। उसकी तलाश की जा रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक