जनपद ऊधम सिंह नगर के भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 360 डिब्बी नेपाली सिगरेट बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही आरोपी के मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है।
दरअसल ऊधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के झनकईया थाना क्षेत्र में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत भारत नेपाल बॉर्डर पर नाव घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां एक युवक मोटरसाइकिल संख्या UK 06 J 8235 पर सवार होकर आता नजर आया। जिसे रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर आरोपी के पास 360 डिब्बी नेपाली खुकरी सिगरेट मिली। जिसे पुलिस ने तत्काल कब्जे में लिया। एसओ झनकईया दिनेश फर्त्याल ने बताया कि आरोपी का नाम मुन्ने पुत्र नूर मोहम्मद है। वो वॉर्ड नंबर 3 गोटिया खटीमा का रहने वाला है आरोपी नेपाल से सिगरेट लाकर भारत में तस्करी कर रहा था. पुलिस ने बरामद नेपाली सिगरेट और मोटरसाइकिल को खटीमा स्थित कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।