जनपद उधमसिंह नगर में दबंग खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो गये कि एक वनकर्मी द्वारा वन क्षेत्र व आसपास से खनन किये जाने को लेकर मना करने पर खनन माफियाओं ने वनकर्मी को डरा धमकाकर भगा दिया। यही नहीं खनन माफिया रात को वनकर्मी के घर जा धमके और उसके साथ मारपीट की इतना ही नहीं क्षेत्र में खनन करने में टांग अड़ाने पर जान से मार देने की भी धमकी दे डाली । पीड़ित वनकर्मी ने पूरे मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। वनक्षेत्राधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को मामले में खनन माफियाओं के खिलाफ डाक द्वारा पत्र भेजकर कार्यवाही करने की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम केसरीपुर निवासी हरपाल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह पतरामपुर वन रेंज के शिवराजपुर बीट में वाइचर के पद पर तैनात है। बीट वाइचर हरपाल ने एसपी काशीपुर तथा पुलिस के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि मंगलवार की रात वह जंगल में डयूटी पर था। उसी समय पतरामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का फोन आया कि केसरीपुर स्थित वन क्षेत्र में कुछ लोग जेसीबी ओर डंपर द्वारा अवैध खनन कर रहे हैं। हरपाल ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी की सूचना मिलते ही वह अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा तो जंगल किनारे ग्राम केसरीपुर, करनपुर तथा केलामोड़ भरतपुर के तीन चार लोग जेसीबी व डंपर द्वारा मिट्टी का खनन कर रहे थे। जब उसने वहां से खनन करने को मना किया तो सभी खनन माफिया उस पर फौजदारी को आमादा हो गये। इसकी सूचना उसके द्वारा जब उच्चाधिकारियों व पुलिस को देनी चाही तो खनन माफिया उस समय वहां से चले गये लेकिन उसी रात को जब वह घर पर था तो खनन माफिया उसके घर आये ओर दरवाजा खटखटाया। उसके दरवाजा खोलते ही खनन माफिया उसके साथ मारपीट करने लगे और उसे धमकी दी कि बहुत खनन कार्य में बाधा डालता है आज मजा चखा ही देते हैं, तू बच्चों की खैर मना जो छोड़ रहे हैं।
घटना की जानकारी पुलिस को दिये जाने पर हरपाल ने कुंडा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना के बाद पुलिस तो पहुंची, लेकिन थानाध्यक्ष ने उसे ही धमकाते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। आरोप है कि खनन माफिया जंगल के अलावा ढेला नदी से भी अबैध खनन कर भरतपुर के एक बंद पड़े स्कूल में खनन सामग्री इकट्ठा कर सप्लाई करते हैं। पीड़ित वनकर्मी हरपाल ने पुलिस अधिकारियों को भेजे प्रार्थना पत्र में अपनी जान की सुरक्षा की मांग करते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।