ऊधम सिंह नगर के सितारगंज कोतवाली पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के मामलों का खुलासा किया है. वहीं सितारगंज पुलिस ने मोबाइल झपट्टा मारकर छीनने के आरोप में एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सितारगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने मीडिया को बताया कि 3 दिसंबर को कुंवर सेन पुत्र बाबूराम निवासी न्यूरिया ने सितारगंज कोतवाली में उनका मोबाइल झपट्टा मारकर छीनने का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं सितारगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शक्ति फार्म पुल के पास से आकाश मंडल पुत्र संजय मंडल निवासी गुरुग्राम नंबर दो के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद की है पकड़े गए दोनों आरोपी मोबाइल चोर पूर्व में भी मोबाइल झपट्टा मारकर छीनने के मामलों में संलिप्त रहे हैं।