जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी एवं उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चौकी दरऊ अंतर्गत गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री अचानक रोने लगी। पूछने पर उसकी नाबालिग पुत्री ने बताया कि उसकी बहन का देवर उसे एक वर्ष से तंग कर रहा है। जब भी वह यहां आता है, तो उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता है। नाबालिग के पिता ने जब आरोपी के घर जाकर घटना के बारे में बताया तो उसके परिजनों ने गाली गलौच कर अपने घर से भगा दिया। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बड़ी पुत्री को भी उसके ससुराल वालों ने कम दहेज लाने का आरोप लगाते हुए छोड़ रखा है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने आरोपी समेत उसके नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक