ऊधम सिंह नगर के किच्छा पुलिस ने सिमरनजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम अंजनिया फार्म पुलभट्टा के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। सिमरनीत सिंह के खिलाफ पिछले साल गैंगस्टर लगाई गई थी। इससे पूर्व वर्ष 2019 में सिमरन के खिलाफ अनेक मुकदमे होने के कारण उस पर गुंडा एक्ट लगाई गई थी। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है