ऊधम सिंह नगर के किच्छा में रिश्ता टूटने के बावजूद भी युवती से जबरन शादी करने की जिद पर अड़े युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम किया है। जानकारी के अनुसार सोनू गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम लालपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी साली पूजा गुप्ता पुत्री पूर्णमांसी गुप्ता निवासी वार्ड 5 बण्डिया भट्टा किच्छा की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व शानू उर्फ सम्राट पुत्र सुरेशपुरी निवासी ग्राम छिनकी के साथ तय की गई थी। लेकिन शादी तय करने के बाद सोनू एवं उसके ससुराल वालों ने शानू के चरित्र को देखते हुए रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि जिसके बाद शानू लगातार सोनू व उसके ससुराल वालों को जान से मारने की धमकिया दे रहा है। शानू ने धमकी देकर कहा कि यदि उसकी शादी पूजा के साथ नहीं हुई तो वह पूजा की शादी कहीं और नहीं होने देगा। आरोप है कि शानू ने बीती 31 दिसबंर को आदित्य चौक किच्छा पर सोनू को घेर कर गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दी। सोनू ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक