रुद्रपुर। जनपद दौरे पर आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर नजूल नीति के प्रस्ताव को आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक का रूप देकर नजूल पर निवासरत हजारों परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग की। सौंपे गये ज्ञापन में जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कैबिनेट के माध्यम से नजूल नीति का प्रस्ताव पारित कर नजलू पर निवासरत सैकड़ों परिवारों को मालिकाना हक देने का प्रस्ताव पारित करने पर जनपदवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि यह फैसला पार्टी के मूल सिद्धांत अंत्योदय को चरितार्थ करता है। जिलाध्यक्ष श्री अरोरा ने मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र नजूल नीति के प्रस्ताव को विधेयक का रूप देकर नजूल पर निवासरत हजारों परिवारों को मालिकाना हक देने का भागीरथ कार्य करने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि जल्द ही नजूल भूमि के प्रस्ताव को विधेयक का रूप देकर विधानसभा में पारित कराया जायेगा और नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक