रुद्रपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कई वर्षो से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एक ही वेतनमान पर काम कर रही है जबकि हर विभाग में वेतनमान को बढ़ाया गया है। उन्होंने ऐलान किया कि यदि सरकार ने कर्मचारी संघ की मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएंगा। इससे पूर्व जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर एकत्रित हुईं। कहना था कि पिछले कई सालों से संघ बाल विकास विभाग में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की श्रेणी तय करने, मिनि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बराबर या समतुल्य मानदेय दिया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन सेविका को 8000 रुपये और सहायिका को 9000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किए जाने, सुपरवाइजर पद के लिए पदोन्नति में सौ फीसदी दिए जाने, ऑनलाइन कार्य करने के लिए मोबाइल व लैपटॉप देने, आंगनबाड़ी कर्मचारियों को जनश्री बीमा योजना का लाभ दिए जाने और रिटायर्ड होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए वृद्धा पेंशन की व्यवस्था लागू करने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। बावजूद इसके राज्य गठन के बाद किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।