सूबे उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। चुनाव को देखते हुए नेताओं के राज्यभर में दौरे जारी हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल आज खटीमा विधानसभा का दौरा करेंगे। अजय कोठियाल चकरपुर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान अजय कोठियाल भाजपा और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को आप की सदस्यता भी दिलाएंगे। आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को इस बारे में जानकारी दी। एसएस कलेर ने इस दौरान महिलाओं और आम जनता के लिए की गई गारंटी योजनाओं को गिनाया। साथ ही बताया कि आज कर्नल अजय कोठियाल खटीमा विधानसभा का दौरा करेंगे। जहां शहर में रोड शो होगा। वहीं चकरपुर में अजय कोठियाल एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक