जनपद ऊधम सिंह नगर के अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने ग्राम पंचायत बरीराई के ग्राम हरिपुरा नंबर 4 में पहुंचकर फसल पर क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़कर काम करने पर ही किसी भी काम की सही स्थिति का पता लगाया जा सकता है। एडीएम ने कहा कि काश्तकार हरजीत पुत्र गुरदयाल सिंह के खेत नंबर 146 के 10 मीटर के संबाहु त्रिभुज के 43.3 वर्ग मीटर में प्लॉट बनकर उपज की तौल की गई, जिसमे 20 kg धान प्राप्त है। जिसके प्रति हेक्टेयर उपज 50.400 क्विंटल पैदावार हुई है। कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। कृषक हरजीत ने बताया कि पीआर 147 धान की फसल लगाई थी जिसमे नियमानुसार 3 बार खाद लगाने के साथ ही 4बार स्प्रे भी किया गया था। इस दौरान अपर जिला अधिकारी ने ग्रामीणों से परंपरागत खेती, पशुपालन आदि के विषय में विस्तार चर्चा करते हुए। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, प्लास्टिक आदि का उपयोग न करने, पराली आदि को न जलाने की सलाह दी। यहां एसबीएम राकेश तिवारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी पूरन चंद, उत्तम सिंह चौहान, कानूनगो लक्ष्मण सिंह कंबोज, व गरीब सिंह राणा, लेखपाल दीपक वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक