जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज सिडकुल की एक कंपनी में लगी प्राइवेट बस के नीचे आने से पूर्व सैनिक की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि कश्मीरीफार्म कल्याणपुर निवासी इंद्रपाल सिंह (42) पुत्र नैन सिंह शुक्रवार की सुबह मवेशियों के लिए घास काटने गया था। कल्याणपुर पुरानी चौकी के पास इंद्रपाल अचानक सामने से आ रही बस के नीचे आ गया। घायल को अस्पताल लाये। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। इसमें इंद्र सिंह पैदल चलते-चलते अचानक बस के आगे गिरते दिख रहा है। इंद्रसिंह का पैर फिसला या वह स्वयं कूदा इस पर पुलिस जांच करने में जुटी है। परिजनों के अनुसार मूल रूप से पैय्या पौड़ी धारचूला निवासी इन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ कल्याणपुर में मकान बनाकर रह रहा था। वह वर्ष 2016 में सेना से सेवानिवृत्त हुआ था। इन्द्रसिंह के दो बेटे हैं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक