जनपद ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म में बृजलाल अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। पूर्व विधायक नारायण पाल ने अपनी माताजी स्व. आनंदी देवी पाल की याद में शिविर लगाकर दवाइयां वितरित की। शिविर में बृजलाल अस्पताल के फिजीशियन, बाल रोग, हड्डी रोग, नेत्र, नाक, कान, गला समेत अन्य रोगों के विशेषज्ञ टीम ने अपनी सेवाएं दी। कुल 430 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि क्षेत्र के एकमात्र सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात नहीं है। इसलिए अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं। यहां जितेंद्र पाल सिंह, डॉ मयूरा, डॉ उत्तम सेटिगर, डॉ शिवम कुमार, डॉ संजय, डॉ हरविंदर, सुरेश जोशी, साकिर हुसैन, किशोर राय, समीर मलिक, मुकेश रावत, सुजीत सरकार, विप्लव मिस्त्री, अमीर दास, सुरेश मंडल, गुरुपद बढ़ई, शिवपद राय, सुखरंजन, मनोज शील, मनोज बाछाड़ मौजूद रहे।